प्रशासन की अपील: कोरोना से लड़ने में करें मदद, लॉकडाउन में अपने परिवार का रखें ख्याल

लोगों से लॉकडाउन में घर से बाहर नहीं निकलने की निरंतर अपील भी की जा रही है, जिससे संक्रमण के चक्र को तोड़ा जा सके

By Radheshyam Kushwaha | March 26, 2020 6:18 AM
feature

बक्सर. बिहार में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राज्य के साथ बक्सर जिले भी पूरी तरह तैयार है. मंगलवार की रात आठ बजे प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का किये गये ऐलान के बाद देश के सभी जिलों को लॉकडाउन किया गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार के सभी जिलों को पहले से ही लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में लोगों से लॉकडाउन में घर से बाहर नहीं निकलने की निरंतर अपील भी की जा रही है, जिससे संक्रमण के चक्र को तोड़ा जा सके.

लॉकडाउन में अपने एवं परिवार का रखें ख्याल

लॉकडाउन की स्थिति में घर में ही रहने की हिदायत लोगों को दी जा रही है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव का यह प्रभावी एवं अंतिम उपाय भी है. घर में रहने के दौरान लोगों को कुछ बातों का विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि घर के बच्चों एवं बुजुर्गों में संक्रमण को लेकर किसी भी प्रकार का भय उत्पन्न न हो.

01- बुजुर्गों एवं बच्चों के खान-पान पर अधिक ध्यान दें. आहार में फल एवं हरी सब्जियों को शामिल करें.

02- आपस में एक दूसरे से बात करते रहें ताकि किसी के मन में संक्रमण को लेकर भय व्याप्त न हो

03- बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने नहीं दें. उनसे बात-चीत करते रहें ताकि उनका मन भी बहलता रहे

04- घर के किसी भी व्यक्ति की तबीयत खराब रहती हो तो उनके लिए पर्याप्त मात्रा में दवा खरीद कर रख लें

05- लॉकडाउन में घर से निकलने में परहेज करें. जरूरी चीजों की खरीदारी करने के लिए यदि घर से निकलना पड़े तब घर लौटने के बाद हाथों की अच्छी से सफाई करके ही परिवार में किसी सदस्य के समीप जाएं

जिला के बाहर से लौटे चार यात्रियों को रखा गया ऑब्जरवेशन पर

24 मार्च तक चार यात्रियों को ऑब्जरवेशन पर रखा गया है. इन सभी लोगों पर नजर राखी जा रही है. पूरे राज्य में 909 यात्रियों को ऑब्जरवेशन पर रखा गया है ताकि संक्रमण का फैलाव रोका जा सके. पूरे राज्य में लगभग 3.73 लाख यात्रियों की ट्रांजिट पॉइंट पर की स्क्रीनिंग की गयी है.

इन बातों का रखें ख्याल

01- यदि घर से बाहर निकलना पड़े तब लोगों से एक मीटर की दूरी जरूर बनाएं

02- घर आने के बाद हाथों को 20 सेकेंड तक पानी एवं साबुन से धोएं

03- बाहर में किसी भी चीज को छूने से परहेज करें

04- लॉकडाउन के नियमों के सख्ती से पालन करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बक्सर न्यूज़ (Buxar News), बक्सर हिंदी समाचार (Buxar News in Hindi),ताज़ा बक्सर समाचार (Latest Buxar Samachar),बक्सर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Buxar Politics News),बक्सर एजुकेशन न्यूज़ (Buxar Education News),बक्सर मौसम न्यूज़ (Buxar Weather News)और बक्सर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version