हिमेश रेशमिया ने मौका देकर बदल दी सिंगर अमरजीत जयकर की किस्मत, अब ‘पसूरी’ का भोजपुरी वर्जन हुआ वायरल
Bhojpuri News: हिमेश रेशमिया से ब्रेक मिलने के बाद सिंगर अमरजीत जयकर की किस्मत बदल गयी. उनका गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. एक बार फिर से गायक का गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बार सिंगर ने पसूरी गाने का भोजपुरी वर्जन बनाया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2023 12:14 PM
Bhojpuri News:हिमेश रेशमिया से ब्रेक मिलने के बाद सिंगर अमरजीत जयकर की किस्मत बदल गयी. उनका गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. एक बार फिर से गायक का गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बार सिंगर ने पसूरी गाने का भोजपुरी वर्जन बनाया है. गायक कुछ समय से सोशल मीडिया पर छाए हुए है. खेसारी लाल यादव, अरविंद अकेला कल्लू, पवन सिंह और राकेश मिश्रा जैसे गायकों ने पहले हिन्दी गाने का भोजपुरी वर्जन बनाया था. इन गानों को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था. अब इंटरनेट सेंसेशन अमरजीत जयकर ने पसूरी गाने का भोजपुरी वर्जन बनाया है.
दर्शकों को गाना आ रहा पसंद
अमरजीत जयकर का नया गाना छाया हुआ है. यह दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. सिंगर अली सेठी और शाए गिल का पसूरी गाना काफी ज्यादा फेमश हुआ था. अब इसका भोजपुरी वर्जन भी खूब वायरल हो रहा है. बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अमरजीत जयकर को सबसे गायक हिमेश रशेमिया ने मौका दिया था. गाना ‘तेरी आशिकी ने मारा 2.0’ को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.
गायक ने अपने नए गाने को ट्विटर पर शेयर किया है. इस गाने को अमरजीत ने बड़े ही खूबसूरती के साथ गाया है. उनके वीडियो पर लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. गाने के रिलीज होने के बाद लोगों का कहना है कि सिंगर की आवाज भोजपुरी की शान बढ़ाने वाली है. लोग गायक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे है. लाइम लाइट में आने के बाद सोशल मीडिया पर गायक के गाने की खूब चर्चा हो रही है. सोनू निगम ने भी इनके गाने की तारीफ की थी.