Patna Crime : पटना में होटल मालिक को बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी, जमीन विवाद में हुई हत्या

Patna Crime : राजधानी पटना में रविवार को बदमाशों ने होटल मालिक को गोलियों से भून डाला.

By Prashant Tiwari | October 20, 2024 9:41 PM
an image

राजधानी पटना में बदमाशों का हौसला दिन प्रतिदिन बुलंद होता जा रहा है. रविवार शाम को बदमाशों ने एक होटल मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी.  सूत्रों के मुताबिक बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और होटल मालिक शकील मलिक अहमद के उपर गोलियों की बौछार कर दी. मृतक शकील पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास होटल चलाते थे. बताया जा रहा है कि शकील की हत्या जमीन विवाद को लेकर हुई है.

घटनास्थल से खोखे बरामद

बदमाशों का हौसला इन दिनों किस कदर बुलंद है इस बात की भनक इसी से लग सकती है कि मर्डर करने से पहले उन्होंने पहले होटल मालिक की रेकी की. इसके बाद गोलियों से भून डाला.  बदमाशों ने शकील अहमद को पांच गोलियां मारी. पुलिस ने घटनास्थल से 5 खोखे भी बरामद किया है. हालांकि हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.   पुलिस हत्या की असल वजहों का पता लगा रही है।

जमीन विवाद में हुई हत्या- पुलिस

घटना की सूचना मिलेती ही टाऊन डीएसपी सहित दो थानों पीरबहोर और कदमकुआं की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही FSL की टीम को भी बुलाया गया है, जो मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी है. पुलिस ने बताया कि होटल मालिक की हत्या जमीन विवाद के कारण हुई है. मामले की जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा करने के साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : हनुमान मंदिर में आरती का समय बदला, जान लीजिए नई समय सारणी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version