कटिहार में हाइवा-ट्रक की आमने- सामने भिड़ंत में लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला

कटिहार: पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर एनएच 31 खोटा मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ. ट्रक की भीषण टक्कर में हाइवा ट्रक में आग लग गयी. भिड़ंत इतनी जोड़दार थी कि अचानक हाइवा ट्रक में आग लग गयी. हाइवा ट्रक चालक प्रमोद सहनी (40) पिता रामदास साहनी, ग्राम व पोस्ट बेला सिमरी, खगड़िया जिला निवासी का पैर हाइवा ट्रक के अंदर फंस जाने से वो बाहर निकल नहीं पाया.

By Prashant Tiwari | May 10, 2025 9:25 PM
an image

कटिहार: पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर एनएच 31 खोटा मोड़ के पास शुक्रवार की देर रात बड़ा हादसा हुआ. ट्रक की भीषण टक्कर में हाइवा ट्रक में आग लग गयी. हाइवा ट्रक चालक की आग में झुलस कर दर्दनाक मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया पर वे बचाने में सफल नहीं हुए. 

मदद के लिए चिल्लाता रहा ड्राइवर 

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना देर रात की है. जब पूर्णिया से भागलपुर की तरफ जा रही हाइवा ट्रक की एक ट्रक से भिड़ंत हो गयी. भिड़ंत इतनी जोड़दार थी कि अचानक हाइवा ट्रक में आग लग गयी. हाइवा ट्रक चालक प्रमोद सहनी (40) पिता रामदास साहनी, ग्राम व पोस्ट बेला सिमरी, खगड़िया जिला निवासी का पैर हाइवा ट्रक के अंदर फंस जाने से वो बाहर निकल नहीं पाया. लोगों ने उसे निकालने का काफी प्रयास किया. लेकिन आग इतनी भयावह रूप ले चुकी थी की चालक बाहर निकल पाने में नाकाम रहा और हाइवा ट्रक के अंदर ही झुलस कर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. इस दौरान ट्रक के अंदर फंसा ट्रक चालक अपनी जान बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाता रहा. घटना के बाद इलाके में अफरा- तफरी का माहौल हो गया. 

दो घंटे के बाद आग पर काबू 

पोठिया थाना के पीएसआई राम शंकर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगो की मदद से करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका. पोठिया पुलिस ने बताया है कि हाइवा ट्रक पूर्णिया से भागलपुर जा रही थी. हाइवा ट्रक मालिक और मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. दूसरे ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हादसे के दौरान दो घंटे तक एनएच पर आवागमन रहा ठप

देर रात ट्रक में भीषण आग लग जाने के बाद एनएच 31 पर करीब दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गयी. रात में लंबी दूरी की चलने वाले माल वाहक ट्रक व अन्य वाहन घटना स्थल के दूर अपने-अपने वाहनों को खड़ी कर दी. जिससे सड़क के दोनों तरफ काफी लंबी जाम लग गयी. पोठिया पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के बाद वाहनों का परिचालन शुरू कराया जा सका.

इसे भी पढ़ें: असुर के नाम पर बसा है बिहार का ये शहर, दो बड़े धर्मों के आस्था का है केंद्र 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version