साल के पहले दिन ही पटना में लगा भीषण जाम, मरीन ड्राइव से राजीवनगर तक घंटों फंसे रहे लोग

मरीन ड्राइव, राजीवनगर मोड़, साईं मंदिर, पाटलिपुत्र, गांधी मैदान, बारी पथ, अशोक राजपथ, कंकड़बाग और बुद्ध मूर्ति आदि इलाकों में घंटों लोग जाम में फंसे रहे. साल के पहले दिन ही पटनावासियों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा. जाम ऐसा कि गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2024 9:50 PM
an image

पटना. साल के पहले दिन ही पटनावासियों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा. जाम ऐसा कि गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. मरीन ड्राइव, राजीवनगर मोड़, साईं मंदिर, पाटलिपुत्र, गांधी मैदान, बारी पथ, अशोक राजपथ, कंकड़बाग और बुद्ध मूर्ति आदि इलाकों में घंटों लोग जाम में फंसे रहे.

देर शाम होते ही गाड़ियों का दबाव इतना बढ़ गया कि तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जाम छुड़ाने में पसीने छूट गये. मरीन ड्राइव और राजीवनगर में जाम की वजह से संपर्क पथ व गलियों में वाहन घुस गये और कुछ ही देर में मोहल्ले की गलियों में लोग फंस गये.

मरीन ड्राइव पर सड़क की दोनों ओर लगी रही गाड़ियां

मरीन ड्राइव पर एक जनवरी को लोगों की भीड़ काफी बढ़ गयी. सड़क के दोनों ओर लोग गाड़ियों को पार्क कर घूमने चले गये. कुछ घंटे बाद मरीन ड्राइव पर वाहनों के कारण सड़कें छोटी हो गयीं.

देर शाम अचानक से भीड़ वहां से निकली जिसकी वजह से राजीवनगर, गांधी मैदान, मरीन ड्राइव, आदि इलाकों में जाम लग गया. राजीवनगर मोड़ पर जाम में फंसे लोग औद्योगिक क्षेत्र के रास्ते साईं मंदिर से निकल कर दीघा जाने लगे, लेकिन वहां भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ा.

रात नौ बजे जाम छुड़ाते दिखे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

शहर में जाम को छुड़ाने में ट्रैफिक पुलिसकर्मी रात नौ बजे तक लगे रहे. वहीं ट्रैफिक डीएसपी व थाना के पुलिसकर्मी भी जाम को छुड़ाते दिखे.

इस्कॉन मंदिर के पास जाम की वजह से जीपीओ फ्लाइओवर और चिड़ैयाटाड़ फ्लाइओवर पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. भीषण जाम को देखते हुए ट्रैफिक एसपी ने कई जगहों पर तुरंत रेगुलेशन टीम को भेजा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version