बिहार के बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र के खिरिया घाट में दहेज के लिए पति हैवान बन गया. शादी के तीन साल बाद भी 10 लाख कैश और एक बुलेट गाड़ी की डिमांड पूरी न करने पर पति ने होली के दिन पहले तो पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद घर से भागने की तैयारी करने लगा. हालांकि सही समय पर युवती के परिजनों के ससुराल पहुंचने की वजह से वह घर नहीं छोड़ पाया.
10 लाख कैश और बुलेट की डिमांड कर रहा था आरोपी
मृतका की पहचान सलोनी सिंह (24) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी पति बिट्टू कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया है. वह बेतिया के योगपट्टी ब्लॉक में ग्रामीण आवास सहायक के पद पर कार्यरत है. आरोपी की युवती से शादी 2022 में हुई थी. मृतका के पिता विजय बहादुर सिंह ने बताया, ‘2022 में मैंने अपनी बेटी की शादी बिट्टू कुमार सिंह(28) से की थी. दहेज में 10 लाख रुपए दिया था. शादी के 1 साल तक सब कुछ ठीक चला. इसके बाद 2023 से वो मेरी बेटी सलोनी से और 10 लाख रुपए, बुलेट बाइक की डिमांड करने लगा. मैं इतने रुपए देने में असमर्थ था. इस वजह से मैंने अपने दामाद से थोड़ा समय मांगा था, लेकिन वो नहीं माना.’
‘पैसे ला नहीं तो घर से निकल’
पिता ने बताया, ‘2023 में सलोनी ने एक बेटी को जन्म दिया. इसके बाद भी वो आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था. बोलता था, पैसे ला नहीं तो घर से निकल जा. बुधवार की रात उसने फिर मेरी बेटी के साथ मारपीट की. इसकी जानकारी सलोनी ने फोन कर मुझे गुरुवार को दी.’
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गला घोंटकर मार डाला
विजय बहादुर सिंह ने बताया, ‘आज मैं अपनी बेटी को घर ले जाने के लिए उसके ससुराल आया था, लेकिन जैसे ही घर पहुंचा उसका शव बेड पर पड़ा देखा. इसके बाद बिट्टू कुमार सिंह को भागता देख, मैंने उसे पकड़ लिया. ‘ सलोनी के गले पर दबाने के निशान मिले। उसकी हत्या गला घोंटकर की गई है. मेरी बेटी पति और बच्चे के साथ रहती थी. घटना के वक्त बच्ची दूसरे कमरे में सो रही थी.’ वहीं, इस पूरे मामले में सदर SDPO रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया, ‘मृतका के पिता की शिकायत पर FIR दर्ज कर लिया गया है मृतका की 2 साल की बेटी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है.’
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट