सुपौल में ईद के दिन दहेज के लिए बेगम को उतारा मौत के घाट, तीन साल पहले हुई थी शादी

सुपौल : जिले में एक पति ने अपनी बेगम को ईद के दिन सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि बेगम ने दहेज में 1 लाख रुपये लाने से इंकार कर दिया. महिला की लाश अस्पताल में पड़ी रही. बाद में महिला के पिता जब आए तो शव को अपने साथ लेकर गए.

By Prashant Tiwari | April 1, 2025 8:33 PM
an image

सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर 11 निवासी एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. जिसे लेकर उनके माता-पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज के कारण उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया है. 

एक लाख रुपये के लिए करते थे प्रताड़ित 

राघोपुर थाना में दिए आवेदन में मृतका के पिता रामपुर वार्ड नंबर 11 निवासी मो सहबूद ने कहा है कि उनके पुत्री 24 वर्षीया पुत्री समीना खातून की शादी गत 12 फरवरी 2022 को पिपरा थाना क्षेत्र के दुबियाही निवासी मो अनवारुल के साथ हुई थी. कुछ दिन सबकुछ ठीक रहा, लेकिन बाद के दिनों में उसके ससुराल पक्ष द्वारा एक लाख रुपये दहेज के रूप में लाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा. साथ ही उसके साथ मारपीट भी किया जाने लगा. फोन करके रोने लगी बेटी और मिली लाश 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

फोन करके रोने लगी बेटी और मिली लाश 

पिता ने बताया कि सोमवार को उनकी बेटी ने फोन कर उन्हें जानकारी दिया कि उसे चक्कर आ रहा है और इतना कहते ही रोने लगी. जिसके बाद वो अपने ससुर के साथ रामपुर के लिए निकल पड़ी. लेकिन करीब 4 बजे किसी ने फोन पर जानकारी दिया कि आपकी पुत्री रेफरल अस्पताल राघोपुर में मृत अवस्था पड़ी है. जिसके बाद उननलोगों ने आकर देखा तो पाया कि उनके पुत्री की मौत हो गई है. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री को उसके पति, देवर, ससुर, सास आदि ने मिलकर दहेज के लिए जान से मारने की नीयत से कहीं ले जाकर छोड़ दिया, जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई. आरोप लगाया है कि उक्त लोगों ने दहेज के कारण ही उनके पुत्री का हत्या किया है. घटना की जानकारी राघोपुर पुलिस को भी दी गयी. जिसके बाद राघोपुर पुलिस ने मृतका के मायके रामपुर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके बाद मंगलवार की सुबह मृतिका के परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें : संसद में वक्फ बिल पेश होने से पहले अमित शाह से मिले संजय झा और ललन सिंह, JDU ने साफ किया अपना रूख

इसे भी पढ़ें : IPS काम्या मिश्रा का इस्तीफा मोदी सरकार ने किया मंजूर, लेडी सिंघम के नाम से हैं मशहूर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version