‘बेटा कुछ बना तो AK-47 से केक उड़ाया जाएगा’, लालू यादव का वीडियो शेयर कर जीतन राम मांझी ने कसा तंज

Patna: अपने जन्मदिन के मौके पर राजद प्रमुख लालू यादव ने अपने आवास पर समर्थकों के बीच तलवार से 78 किलो का लड्डू केक काटा. उनके केक काटने का वीडियो शेयक करके केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने राजद प्रमुख को अपने ही अंदाज में बधाई दी.

By Prashant Tiwari | June 11, 2025 4:35 PM
an image

Patna: राजद प्रमुख लालू यादव 11 जून को अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर समर्थकों ने 78 किलो का लड्डू केक बनाया था. इस लड्डू को लालू यादव ने राबड़ी आवास पर समर्थकों के बीच तलवार से काटा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनके इस वीडियो को शेयर करके केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तंज कसा है.

गलता से बेटवा कुछ बन गया तो… जीतन राम मांझी

लालू यादव के लड्डू के काटने का वीडियो शेयर करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और फिलहाल मोदी कैबिनेट में मंत्री जीतन राम मांझी ने लिखा है कि लाठी में तेल पिलवाकर समाज को बांटने वालों के व्यवहार में बदलाव आ ही नहीं सकता. आज जब सरकार में नहीं हैं तो साहेब तलवार से केक काट रहें हैं. गलती से बेटवा कुछ बन गया तो AK-47 से केक को उड़ाया जाएगा, है ना लालू जी, खैर जन्मदिन की बधाई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लालू यादव ने काटा 78 किलो का केक

अपने जन्मदिन के मौके पर लालू यादव ने राबड़ी देवी के आवास पर 78 पाउंड का केक काटा. इस दौरान लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं. उन्होंने केक का टुकड़ा भी लालू यादव को खिलाया. इससे पहले पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती ने अपने फेसबुक वॉल पर भी केक काटने की तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में लालू यादव घर के लोगों के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव ने जन्मदिन पर तलवार से काटा 78 किलो का केक, दिग्गजों ने दी RJD चीफ को दी बधाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version