बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 63 प्रतिशत महिलाएं निकली वोट डालने, बांका में सर्वाधिक प्रतिशत पड़े वोट

बिहार राज्य में 53 प्रखंडों के 797 पंचायतों के 11318 बूथों पर चौथे चरण का मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इसके कारण पुरुषों से अधिक संख्या में महिला मतदाता मतदान के लिए घर से बाहर निकली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2021 8:35 PM
an image

पटना. राज्य में 53 प्रखंडों के 797 पंचायतों के 11318 बूथों पर चौथे चरण का मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इसके कारण पुरुषों से अधिक संख्या में महिला मतदाता मतदान के लिए घर से बाहर निकली.

चौथे चरण के मतदान में कुल 58.65 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें 63.05 प्रतिशत महिलाओं ने जबकि 54.26 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. राज्य में सर्वाधिक 84.85 प्रतिशत मतदान बांका जिले में हुआ. इस जिले में 93.65 प्रतिशत महिलाओं ने जबकि 76.05 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान में भाग लिया. भोजपुर जिले में सबसे कम 42.50 प्रतिशत मतदान हुआ.

मतदान के दौरान बैलेट पेपर व इवीएम की खराबी के कारण तीन स्थानों पर पुनर्मतदान कराया जायेगा. मतदान में भारी बारिश के कारण तीन जिलों में कुछ बूथों को स्थानांतरित किया गया. मतदान के बाद 88137 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया है. इस चरण की मतगणना शुक्रवार और शनिवार को करायी जायेगी.

राज्य निर्वाचन आयुक्त डा दीपक प्रसाद ने मतदान के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वैशाली जिले के लालगंज के बूथ संख्या 197 पर मुखिया के दो प्रत्याशियों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया है. उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

उन्होंने बताया कि पश्चिम चंपारण के बगहा-1 के बूथ संख्या 227 पर पंच पद का बैलेट पेपर गलत छप जाने के कारण फिर से मतदान कराने का आदेश दिया गया है. इसी प्रकार से पूर्वी चंपारण जिले के ढ़ाका प्रखंड के बूथ संख्या 179 पर वार्ड सदस्य का नाम इवीएम में गलत होने से व समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के देसरी के बूथ संख्या 226 के इवीएम में आठ पंचायत समिति सदस्यों में से सात का नाम होने के कारण मतदान को रद्द करते हुए पुनर्मतदान का आदेश दिया गया है.

उन्होंने बताया कि औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड में एक प्रत्याशी की मृत्यु होने के कारण मतदान को काउंटरमांड कर दिया गया है जहां पर बाद में मतदान कराया जायेगा. इसी प्रकार कटिहार जिले, समस्तीपुर जिले और मधुबनी जिले के कुछ बूथों को भारी बारिश के कारण स्थानांतरित किया गया. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि मॉकपोल और मतदान के दौरान 300 से अधिक इवीएम को बदला गया.

Posted by Ashish Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version