JDU-MLC राधा चरण साह समेत कई लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी जारी है. बताया जा रहा है कि जेडीयू एमलसी राधा चरण साह उर्फ सेठ जी के आवास के साथ उनके करीबी सहयोगी के परिसरों में पटना, आरा और दिल्ली में भी छापेमारी चल रही है. आयकर विभाग की टीम ने सुबह 9 बजे के करीब आरा के बाबू बाजार स्थित आवास, अनाईठ आवास और रमना मैदान शहीद भवन स्थित होटल पर पहुंच गयी थी. इसके साथ ही, पटना में उनके करीबी माने जाने वाले बालू माफिला अशोक प्रसाद की कंपनी ब्रॉडसन कंपनी पर भी आईटी ने छापेमारी की है. अशोक प्रसाद के बिहटा के परेव गांव में घर पटना में बोरिंग रोड स्थित घर सहित चार ठिकानों पर रेड चल रही है. कंपनी के दूसरे एमडी जीवन गुप्ता और अन्य अधिकारियों के भी कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. बताया जा रहा है कि अशोक प्रसाद की बहू जिला परिषद् की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
संबंधित खबर
और खबरें