भारतीय रेलवे: विक्रमशिला, गरीब रथ व जनसेवा समेत 15 ट्रेनों का बदला समय, जानें कब से नई समय-सारिणी होनी है लागू
विक्रमशिला व जनसेवा समेत इस तरह की 15 एक्सप्रेस ट्रेनें है जो अब नए समय पर चलेगी. ट्रेनों के समय में बदलाव संबंधी इस्टर्न रेलवे से भेजे गए प्रपोजल को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी है. बोर्ड के ही ज्वाइंट डायरेक्टर(कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2023 3:11 AM
भारतीय रेलवे: भागलपुर रूट से होकर गुजरनेवाली ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया गया है. विक्रमशिला व जनसेवा समेत इस तरह की 15 एक्सप्रेस ट्रेनें है जो अब नए समय पर चलेगी. ट्रेनों के समय में बदलाव संबंधी इस्टर्न रेलवे से भेजे गए प्रपोजल को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी है. बोर्ड के ही ज्वाइंट डायरेक्टर(कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा ने नोटिफिकेशन जारी किया है. ट्रेनों के समय में परिवर्तन इस्टर्न कार्यालय की सलाह के तहत एक प्रारंभिक सुविधाजनक तिथि से प्रभावी हो सकती है. कौन सी ट्रेनें किस तारीख से नए समय पर चलेगी, इस बारे में जल्द ही तिथि का निर्धारण कर अधिसूचना जारी की जायेगी.