Chhath Special Train : बिहार के लिए इन रूटों पर 16 जोड़ी नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग

Chhath Special Train :भारतीय रेलवे छठ पूजा के अवसर पर बिहार आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेन चला रही है. सी क्रम में रेलवे ने विभिन्न रूटों पर 16 जोड़ी और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2023 10:06 PM
feature

Chhath Special Train : लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर अन्य प्रदेशों से घर लौटने वाले परदेशी यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसी क्रम में रेलवे ने कोलकाता, हैदराबाद व दुर्ग से पटना, पुणे से दानापुर, ऋषिकेष से मुजफ्फरपुर, हावड़ा और सिकंदराबाद से रक्सौल, रांची से जयनगर, शालीमार से सीतामढ़ी, न्यू तिनसुकिया से मधुबनी व टाटा से छपरा के बीच 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.

कौन सी ट्रेन कब चलेगी

  • पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन : 01105 पुणे – दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पुणे से 16 नवंबर को सुबह 6:30 बजे खुलकर अगले दिन 11:40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01106 दानापुर – पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 14 नवंबर एवं 17 नवंबर को 13:30 बजे खुलकर अगले दिन 19:45 बजे पुणे पहुंचेगी.

  • कोलकाता-पटना-कोलकाता छठ स्पेशल : 03133 कोलकाता – पटना – कोलकाता छठ स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर व 16 नवंबर को कोलकाता से रात 11:55 बजे खुलकर अगले दिन 10:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 03134 पटना – कोलकाता छठ स्पेशल 15 नवंबर व 17 नवंबर को पटना से दोपहर 2:30 बजे खुलकर देर रात 00:25 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

  • पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन : 01449 पुणे – दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पुणे से 18 नवंबर व 25 नवंबर को 6:35 बजे खुलकर अगले दिन 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01450 दानापुर – पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19 नवंबर व 26 नवंबर को 13:30 बजे खुलकर अगले दिन 19:40 बजे पुणे पहुंचेगी.

  • दुर्ग – पटना छठ स्पेशल ट्रेन : 08793 दुर्ग – पटना छठ स्पेशल 15 नवंबर को दुर्ग से दोपहर 14:45 बजे खुलकर अगले दिन 9:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं 08794 पटना – दुर्ग छठ स्पेशल 16 नवंबर को पटना से 10:30 बजे खुलकर अगले दिन 8:20 बजे दुर्ग पहुंचेगी.

  • हैदराबाद-पटना छठ स्पेशल ट्रेन : 07003 हैदराबाद – पटना छठ स्पेशल 13, 18 व 20 नवंबर को हैदराबाद से 12 बजे खुलकर अगले दिन शाम 5:15 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 07004 पटना – हैदराबाद छठ स्पेशल 15, 20 व 22 नवंबर को पटना से सुबह 3:35 बजे खुलकर अगले दिन 10 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.

Also Read: Good News : छठ पर हावड़ा-रक्सौल व कोलकाता-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा 6912 अतिरिक्त बर्थ

छठ पर्व को लेकर अलर्ट पर रेल प्रशासन

छठ के मौके पर घर आने वाले लोगों की सुरक्षा व सुविधा को लेकर रेलवे स्टेशन और परिसर में आरपीएफ एवं जीआरपी के सर्च अभियान को और तेज कर दिया गया है. स्टेशन परिसर एवं सर्कुलेटिंग एरिया में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है. स्टेशन परिसर में लोगों के सामानों की जांच के साथ प्लेटफॉर्म पर पड़े लावारिस सामान की भी गहन जांच की जा रही है. वहीं ट्रेन में भी अधिकारियों द्वारा यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया गया है. छठ पर्व को लेकर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जवानों द्वारा स्टेशन परिसर, सभी प्लेटफाॅर्म, टिकट काउंटर, वाहन स्टैंड एवं सर्कुलेटिंग एरिया में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान स्वान दस्ता की टीम द्वारा स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामान की जांच-पड़ताल भी की जा रही है.

Also Read: छठ महापर्व के अवसर पर बिहार के इस मंदिर में लगता है भव्य मेला, सूर्य के तीन रूपों की होती है पूजा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version