भागलपुर. मंगलवार से भागलपुर-लोकमान्य, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी और जनसेवा एक्सप्रेस स्पेशल बनकर चलेगी.
इन ट्रेनों में अप मार्ग (भागलपुर) से टिकटों की बुकिंग 31 जनवरी से पूर्व रेलवे के मालदा मंडल की ओर से शुरू कर दी गयी है. लेकिन डाउन मार्ग में इंटरनेट से बुकिंग नहीं हो रही है. पूर्व रेलवे के मालदा मंडल की ओर से टिकटों की बुकिंग शुरू होने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
इस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को कई यात्रियों ने फोन करके आरक्षण शुरू कराने की मांग की है.
मालदा मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य अभिषेक जैन ने भी इन ट्रेनों में ई-बुकिंग शुरू कराने की मांग की है.
मुंबई, दानापुर व मुजफ्फरपुर की ट्रेनें आज से चलेंगी
इधर 11 माह बाद मंगलवार को भागलपुर से मुंबई, दानापुर और मुजफ्फरपुर के लिए ट्रेनें चलेंगी. सोमवार को एलटीटी, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी और जनसेवा एक्सप्रेस के रैक को पूरी तरह रखरखाव के बाद सैनिटाइज्ड किया गया.
मंगलवार को अपने निर्धारित समय से चलेगी. वहीं, डेढ़ माह से रद्द मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस और हावड़ा-गया का परिचालन भी आज से शुरू होगा.
इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेनें चलने से यात्रियों को राहत होगी. उन्होंने यात्रियों से कोविड नियम के तहत सफर करने की अपील की है.
Posted by Ashish Jha
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट