आज बुधवार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस दौरान बिहार में अलग-अलग जगहों पर योगाभ्यास का कार्यक्रम रखा गया है. भागलपुर में भी कई जगहों पर कार्यक्रम हुए. सैंडिस कंपाउंड परिसर में लोगों ने योगाभ्यास किया.
पूर्व मंत्री व भागलपुर के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन भागलपुर पहुंचे और सैंडिस कंपाउंड मैदान में अन्य लोगों के साथ उन्होंने योगाभ्यास किया. भाजपा के अन्य नेता भी इस दौरान शामिल रहे.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भागलपुर के वार्ड नंबर 20 अंतर्गत लाजपत पार्क में लोगों ने योगाभ्यास किया. युवा पार्षद नंदिकेश शांडिल्य के साथ स्थानीय लोगों ने योग का अभ्यास किया.
प्रभात खबर भागलपुर की टीम ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन योगाभ्यास किया. स्थानीय संपादक व यूनिट हेड समेत अन्य कर्मियों ने इसमें हिस्सा लिया.
भागलपुर में मौसम का मिजाज मंगलवार को बदला था. तेज बारिश और आंधी तूफान ने दस्तक दी थी. इसके बाद भी अहले सुबह लोगों में योग को लेकर उत्साह दिखा और वो अलग-अलग जगहों पर योगाभ्यासक करते दिखे.
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन के साथ बीजेपी के कई अन्य नेता भी योगाभ्यास करते दिखे. वहीं स्थानीय लोगों ने भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
योग दिवस 2023 पर वयस्कों, महिलाओं और युवक-युवतियों की ही नहीं बल्कि छोटे बच्चों के अंदर भी योगाभ्यास की रूचि देखी गयी. वो अपने अभिभावकों के साथ आए और योगाभ्यास किया.
बुधवार को योगाभ्यास के दौरान लोगों को गर्मी का एहसास नहीं हुआ. मंगलवार की शाम को मौसम का मिजाज बदला और बुधवार को भी उसका असर बना रहा. पिछले कई दिनों से सुबह होते ही तेज धूप का सामना करना पड़ता था. लेकिन बुधवार को मौसम नरम रहा.
योग दिवस 2023 पर महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सैंडिस कंपाउंड परिसर में योगाभ्यास के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां महिलाओं ने योगाभ्यास किया.
भागलपुर में मौसम ने भी लोगों की मदद की और धूप से लोगों का सामना नहीं हुआ. सुहाने मौसम के बीच लोगों ने योगाभ्यास किया.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट