PHOTOS: बिहार में योग दिवस के कार्यक्रमों की देखें तस्वीरें, आम लोगों व भाजपा नेताओं ने भी किया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बिहार में कई जगहों पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया. भाजपा नेताओं व आम लोगों ने भी बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया. पटना में भी कई अलग-अलग जगहों पर आयोजन हुआ. देखिए योग दिवस पर कुछ खास तस्वीरें ..

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2023 7:57 AM
an image

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लोगों के साथ मिलकर पटना के पार्क में योगाभ्यास किया.

बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने भी योगाभ्यास किया. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आई डी ए बिहार स्टेट एवं पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में हाजीपुर, सुभाष चौक, संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में योग महोत्सव का आयोजन किया गया था.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किशनगंज में भाजपा के वरीय नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आम जन के साथ एमएलसी दिलीप जायसवाल ने भी योगाभ्यास किया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर योगाभ्यास किया. विधान परिषद सदस्य दिलीप जायसवाल ने योगाभ्यास किया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बिहार में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से सामूहिक योग अभ्यास किया गया.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भागलपुर में भी कई जगहों पर योगाभ्यास किया गया. स्थानीय जय प्रकाश उद्यान में व हवाई अड्डा परिसर में योग का अभ्यास करते लोग दिखे.

भागलपुर में योगाभ्यास को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह दिखा.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बिहार भाजपा के वरीय नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आम जन के साथ छातापुर के विधायक नीरज कुमार सिंह बब्लू ने भी योग किया.

छातापुर विधायक नीरज बब्लू ने कहा कि योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और अध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है. योग दुनिया को भारत के द्वारा दिया गया, अनमोल धरोहर है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version