IPL 2023: भोजपुरी कमेंट्री के दीवाने हुए क्रिस गेल, कहा- ऐ राजा छक्का मारके गर्दा मचा देल, वीडियो वायरल
Bhojpuri News: आईपीएल 2023 में भोजपुरी कमेंट्री सभी को खूब पसंद आ रही है. कुछ दिनों पहले विराट कोहली का भी एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह भोजपुरी में बोलते नजर आ रहे थे. वह भोजपुरी कमेंट्री का खूब मजा ले रहे थे. अब क्रिस गेल का एक वीडियो सामने आया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2023 1:03 PM
Bhojpuri News:IPL 2023 में भोजपुरी कमेंट्री सभी को खूब पसंद आ रही है. कुछ दिनों पहले विराट कोहली का भी एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह भोजपुरी में बोलते नजर आ रहे थे. वह भोजपुरी कमेंट्री का खूब मजा ले रहे थे. अब क्रिस गेल का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह भोजपुरी में बोलते नजर आ रहे है. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गेल अपने अंदाज में बोल रहें भोजपुरी
वायरल वीडियो में गेल अपने अंदाज में भोजपुरी बोलते नजर आ रहें है. भोजपुरी कमेंट्री इन दिनों आईपीएल में सभी का ध्यान खींच रही है. आईपीएल के 16वें संस्करण में पहली बार भोजपुरी भाषा में कमेंट्री हो रही है, जो विराट कोहली से लेकर बल्लेबाज गेल तक को पसंद आ रही है. यहां हर दिन क्रिकेट के चाहने वालों को रोमांच देखने को मिल रहा है. सिर्फ बिहार या देशभर में ही नहीं बल्कि पूरी दुनियाभर में अब भोजपुरी का जलवा देखने को मिल रहा है. यह ऐसी भाषा है, जिसके करोड़ों चाहने वाले है. अब विदेशियों को भी यह भाषा अपना दीवाना बना रही है. देसी स्टार के साथ ही विदेशी स्टार भी भोजपुरी का मजा लेते नजर आ रहे है.
क्रिस गेल सिर्फ भोजपुरी बोल ही नहीं रहें है. बल्कि यह गमछा और लूंगी में भोजपुरियां अंदाज में नजर आ रहे है. लोगों को उनका अंदाज खूब भा भी रहा है. लोग लगातार वायरल वीडियो को देख रहे है. लाखों लोगों ने वीडियो को देख लिया है. फैंस भोजपिुरी कमेंट्री का खूब आनंद उठा रहे है. क्रिस गेल इस वायरल वीडियो में कहते नजर आ रहे है कि ‘ऐ राजा छक्का मारके गर्दा मचा देल, अब का मुंहवा फोड़वा’. गेल का यह नया अंदाज लोगों को खूब पसंद आया है.