Indian Railways दक्षिण भारत के इन 5 तीर्थ स्थानों की करा रही है यात्रा, जानिए आपको कितने देने होंगे पैसे…

इंडियन रेलवे की ओर से 25 अक्तूबर से भारत गाैरव टूरिस्ट ट्रेन दक्षिण भारत के पांच तीर्थ स्थानों का भ्रमण करायेगी. इसकी टिकट आप व्हाट्सएप से भी बुक करा सकते हैं.

By RajeshKumar Ojha | September 2, 2023 6:55 PM
an image

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से ”देखो अपना देश” के तहत भारत गौरव ट्रेन ( IRCTC Bharat Gaurav Train) गोड्डा से 25 अक्तूबर को रवाना की जायेगी. यह ट्रेन यात्रियों को दक्षिण भारत के पांच राज्यों के मंदिरों व पर्यटन स्थल का दर्शन करायेगी. यात्रा पांच नवंबर तक चलेगी. इस दौरान तिरूपति, मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी व त्रिवेंद्रम शामिल हैं. इसको लेकर शनिवार को शहर के एक होटल में आइआरसीटीसी कोलकाता के मुख्य पर्यवेक्षक पर्यटन मनीष कुमार व दीपांकर मन्ना ने संवाददाता सम्मेलन किया. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन 14 बोगी वाली होगी, जिसमें तीन बोगी एसी थ्री, एक पेंट्रीकार, दो पावर कार व बाकी बोगी स्लीपर की होगी.

यात्रियों के लिए ट्रेन में आइआरसीटीसी भोजन मुहैया करायेगी. इस ट्रेन में यात्रियों को उनके अनुसार का खाना उपलब्ध कराया जायेगा. ट्रेन में मेडिकल की भी सुविधा भी रहेगी. बताया कि इकोनॉमी में स्लीपर क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क 21,300 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. वहीं, स्टैंडर्ड में थ्री एसी क्लास की यात्रा के लिए 33,300 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. कम्फर्ट थ्री एसी क्लास में शुल्क 36,300 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. बताया कि 8595904077 व 8595904082 पर टिकट कटा सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version