होली (Holi 2021) से पहले रेलवे ने बिहार-झारखंड जाने वाली कई ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया है. रेलवे ने यह फैसला कोरोना और त्योहार को देखते हुए किया है, जिससे यात्रियों को होली में अपने घर जाने में परेशानी न हो. दपूरे और पूरे की ओर से करीब 15 ट्रेनों के परिचालन में विस्तार का फैसला किया गया है.
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार होली 2021 से पहले राजेंद्र नगर से हावड़ा के लिए जाने वाली ट्रेन की अवधि बढ़ाई गई है. रेलवे ने इन ट्रेनों को जून महीने तक विस्तार करने का फैसला किया है. यात्री अब इन ट्रेनों में आसानी से यात्रा कर सकते हैं.
पूर्व रेलवे ने छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का विस्तार किया है. इनमें 02352, राजेंद्रनगर-हावड़ा स्पेशल (डेली) 30 जून तक, 02351, हावड़ा-राजेंद्रनगर स्पेशल (डेली) एक जुलाई तक, 05272, मुजफ्फरपुर-हावड़ा स्पेशल (मंगलवार) 29 जून तक, 05271, हावड़ा-मुजफ्फरपुर स्पेशल (बुधवार) 30 जून तक, 03288, राजेंद्रनगर-दुर्ग स्पेशल (डेली) 20 अप्रैल तक, 03287, दुर्ग- राजेंद्रनगर स्पेशल (डेली) 22 अप्रैल तक, 02893, बिलासपुर-पटना स्पेशल (शुक्रवार) 25 जून तक, 02894, पटना-बिलासपुर स्पेशल (रविवार) 27 जून तक, 08181, टाटानगर-छपरा स्पेशल (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार) 28 जून तक, 08182, छपरा-टाटानगर स्पेशल (बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार) 30 जून तक, 08183, टाटानगर- दानापुर स्पेशल (डेली) 29 जून तक, 08184, दानापुर-टाटानगर स्पेशल (डेली) 30 जून तक.
वहीं दपूरे ने हर सोमवार पुरी से चलने वाली 08449 पुरी-पटना स्पेशल 28 जून तक विस्तार करने का फैसला किया है. इसके अलावा, पुरी-जयनगर स्पेशल और यशवंतपुर-भागलपुर स्पेशल के परिचालन में विस्तार किया गया है. बता दें कि होली इस बार 28 और 29 मार्च को है. बिहार-झारखंड जाने वाली ट्रेनों के परिचालन होने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Avinish kumar mishra
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट