IRCTC/Indian Railway Latest News : सफर हुआ महंगा फिर भी घाटे में रेलवे ! बिहार के इस स्टेशन से हुआ 12 करोड़ का नुकसान
IRCTC Indian Railway latest Train news : कोरोना के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. इसमें यात्रियों से किराया भी पहले के मुताबिक कई गुना अधिक लिया गया. स्पेशल ट्रेनों में नियम बनाया गया कि हर श्रेणी का टिकट रिजर्व होगा. ऐसे में यात्रियों को हर हालत टिकट बुक कराना पड़ा. लेकिन, इसके बाद भी जंक्शन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट पिछले साल के मुताबिक कम रही. आय में भी भारी गिरावट हुई.
By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2020 5:46 PM
नितेश कुमार : कोरोना के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. इसमें यात्रियों से किराया भी पहले के मुताबिक कई गुना अधिक लिया गया. स्पेशल ट्रेनों (Special Train) में नियम बनाया गया कि हर श्रेणी का टिकट रिजर्व होगा. ऐसे में यात्रियों को हर हालत टिकट बुक कराना पड़ा. लेकिन, इसके बाद भी जंक्शन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट पिछले साल के मुताबिक कम रही. आय में भी भारी गिरावट हुई. कोरोना के दौरान सफर हुआ महंगा फिर भी घाटे में रेलवे से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
यात्रियों की संख्या में काफी कमी आयी है. वर्ष 2019 -20 के अक्तूबर माह में 25144 यात्री ने रिजर्वेशन कराया था. जिससे आय13 लाख71 हजार से अधिक रही. वहीं वर्ष 2020-21 के अक्तूबर माह में 10558 यात्रियों ने टिकट रिजर्व कराया. जिससे आय 7 लाख 69 हजार रुपये हुई है. जो कि काफी कम है. ऐसे ही अप्रैल माह में से लेकर नवंबर माह तक यही स्थिति रही. लगातार आय में कमी को देखते हुए रेलवे के अधिकारी चिंतित है. यात्रियों के संख्या में बढ़ोतरी करने को लेकर अधिकारी बैठक कर रहे है. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की संख्या सीमित है.इसको लेकर कमी हो रही है. यात्रियों को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.