IRCTC/Indian Railway News : चंपारण से बापू का संदेश ले आज दिल्ली रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और शेड्यूल

Irctc/indian railway news, gandhi jayanti 2020 : हात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर बापू की कर्मभूमि चंपारण से सत्य व अहिंसा का संदेश लेकर स्पेशल ट्रेन 05219 दिल्ली रवाना होगी

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2020 9:08 AM
an image

irctc, indian railway news : महात्मा गांधी के जन्मदिन के अवसर पर बापू की कर्मभूमि चंपारण से सत्य व अहिंसा का संदेश लेकर स्पेशल ट्रेन 05219 दिल्ली रवाना होगी. गांधी जयंती के दिन बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से स्पेशल ट्रेन दिल्ली के लिए खुलेगी. 2 अक्तूबर पर देश की राजधानी दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन परिचालन को लोग गांधी जयंती से जोड़ कर देख रहे हैं.

वहीं रेलवे के इस कार्य की सराहना भी हो रही है. हालांकि रेलवे प्रशासन की माने तो यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी गयी है. बताया जाता है कि यह ट्रेन बापूधाम मोतिहारी-दिल्ली के बीच एक ट्रीप ही चलेगी. 2 अक्तूबर को मोतिहारी से यह ट्रेन रवाना होगा. वहीं 4 अक्तूबर को स्पेशल ट्रेन 05220 दिल्ली से मोतिहारी के लिए खुलेगी.

लॉकडाउन में ठप रेल परिचालन से दिल्ली सहित अन्य दूसरे प्रदेशों को जानेवाले यात्री दबाव बढ़ गया है. मुजफ्फरपुर-दिल्ली के बीच महज एक सप्तक्रांति सुपर फास्ट ट्रेन का परिचालन हो रहा है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इधर स्पेशल ट्रेन के परिचालन से वैसे यात्रियों को राहत मिलेगी, जो दूसरे प्रदेश का रूख करना व पर्व में घर वापसी की मन बना चुके हैं.

वहीं बिहार में चुनावी माहौल भी शुरू हो गयी है. ऐसे में दिल्ली से चुनाव पर्व को ले घर वापसी करने वाले यात्रियों को भी स्पेशल ट्रेन परिचालन से राहत मिलेगी. रेलवे से जारी निर्देश के अनुसार ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियो को कोविड-19 से संबंधित नियम व दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा.

2 अक्तूबर की रात्रि 10:10 में मोतिहारी से स्पेशल ट्रेन 05219 दिल्ली के लिए रवाना होगी. मोतिहारी व दिल्ली के बीच यह ट्रेन मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, सीतापुर, चंदौसी, मुरादाबाद, हापुर, गाजियाबाद में ठहराव होगा. 3 अक्तूबर को करीब 6 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वहीं 4 अक्तूबर को 05220 स्पेशल ट्रेन 8 बजे रात्री में दिल्ली से मोतिहारी के लिए वापसी को चलेगी. अगले दिन 11:45 बजे मोतिहारी पहुंचेगी.

Also Read: Bihar vidhan sabha chunav 2020 : बिहार के सियासी दंगल में कूदी प्रियंका गांधी, राजद से सीट शेयरिंग पर खुद कर रही है बात

Posted By : Avinish Kumar Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version