IRCTC News : भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने त्योहार के बीच यात्रियों को बड़ा झटका दिया है. रेलवे ने ऐलान किया है कि अमृतसर-जयनगर हमसफर स्पेशल ट्रेन और जयनगर-अमृतसर हमसफर स्पेशल ट्रेन क्रमश: 16 और 18 अक्टूबर को रद्द रहेंगी. वहीं रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
रेलवे ने इसके अलावा नयी दिल्ली-जम्मू तवी – नयी दिल्ली राजधानी स्पेशल, अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी स्पेशल, नयी दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नयी दिल्ली वंदे भारत स्पेशल ट्रेन, श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नयी दिल्ली श्री शक्ति स्पेशल ट्रेन, नयी दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटरा श्री शक्ति स्पेशल ट्रेन, नयी दिल्ली-कालका-नयी दिल्ली शताब्दी स्पेशल ट्रेन, नयी दिल्ली-अमृतसर-नयी दिल्ली शताब्दी स्पेशल ट्रेन को भी रद्द किया है.
बता दें कि रेलवे ने 20 अक्टूबर से आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के परिचालन शुरू करने की तैयारी कर रही है, जिन ट्रेनों के नाम इस दौड़ में शामिल है, उसमें 11034/33 दरभंगा-पुणे के अलावा 13185/86 जयनगर-सियालदह 13135/36 जयनगर-कोलकाता व 13043/44 रक्सौल-हावड़ा शामिल है. हालांकि सभी ट्रेनों को फिलहाल रेलवे की ओर से परिचालन की अनुमति का इंतजार मिलना बाकी है. ट्रेनों के रैक को लेकर सभी तैयारियां चल रहीं हैं.
Also Read: IRCTC/Indian Railway : त्योहारी सीजन के लिए रेलवे कर रही बड़ी तैयारी, बिहार से चलेगी 17 ट्रेन, यहां देखें ‘लिस्ट’
Posted By : Avinish Kumar Mishra