झाझा. स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन को साफ-सुथरा रखने को लेकर मुख्य टिकट निरीक्षक यशवंत कुमार, सीएचआई गिरीश प्रसाद सिंह, आरपीएफ पोस्ट कमांडर व अन्य लोगों ने सभी प्लेटफाॅर्म पर स्वच्छता को लेकर निरीक्षण किया. अधिकारियों ने सभी प्लेटफाॅर्म का निरीक्षण कर प्लेटफाॅर्म पर गंदगी फैलाने वाले रेलवे यात्रियों से 14सौ रुपए का जुर्माना वसूला. जिसमें 7 रेलवे यात्री जांच की जद में आए. सीएचआई श्री सिंह ने बताया कि स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने को लेकर समय-समय पर इस तरह का निरीक्षण किया जाता रहा है. इसी उद्देश्य से रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ मंगलवार को निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि अब लगातार सभी रेलवे प्लेटफाॅर्म के अलावा इस खंड पर गुजरने वाली रेलवे गाड़ियों का भी निरीक्षण किया जायेगा. उपस्थित अधिकारियों ने रेलवे यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी हाल में स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखें. गंदगी होने से बचाएं. मौके पर अन्य कई रेलवे कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें