भाजपा महिला प्रवासी इकाई ने नगर क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान

आगामी चुनावी तैयारी को लेकर भाजपा महिला प्रवासी इकाई की ओर से नगर क्षेत्र व ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 30, 2025 9:47 PM
feature

जमुई . आगामी चुनावी तैयारी को लेकर भाजपा महिला प्रवासी इकाई की ओर से नगर क्षेत्र व ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. बुधवार को झारखंड से सात दिवसीय प्रवास पर आई भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह, उपाध्यक्ष बबीता झा और जमुई विधानसभा प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष साधना सिंह ने जमुई विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों और मोहल्लों का भ्रमण किया साधना सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाना और उन्हें जागरूक करना है. इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह और उपाध्यक्ष बबीता झा ने लोगों को बताया कि बिहार में अगस्त से 125 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध होगी. वृद्धा पेंशन राशि बढ़ाई गई है और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्डधारकों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. भाजपा महिला नेत्रियों ने जिला व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं, महिला कॉलेज की प्रोफेसरों और अन्य बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात की. वहीं खैरमा, पुरानी बाजार, महिसोढ़ी, सिरचंद, नवादा, महराजगंज आदि इलाकों में महिलाओं से संवाद कर क्षेत्र के विकास और योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version