Jan Vishwas Rally: बारिश के बीच देखिए गांधी मैदान का नज़ारा, पढ़िए खरगे ने किसे कहा ‘झूठों का सरदार’

झमाझम बारिश के बावजूद रविवार को महागठबंधन की जनविश्वास महारैली में बड़ी संख्या में लोग खड़े रहे. बारिश शुरू होने पर लगा कि भाषण सुनने आए लोग मैदान छोड़कर निकल जायेंगे. लेकिन लालू प्रसाद का भाषण सुनने के लिए आए कार्यकर्ता खड़े रहे. बारिश में खड़े होकर सभी ने लालू प्रसाद और कांग्रेस के राष्ट्रीय […]

By RajeshKumar Ojha | March 5, 2024 10:17 AM
an image

झमाझम बारिश के बावजूद रविवार को महागठबंधन की जनविश्वास महारैली में बड़ी संख्या में लोग खड़े रहे. बारिश शुरू होने पर लगा कि भाषण सुनने आए लोग मैदान छोड़कर निकल जायेंगे. लेकिन लालू प्रसाद का भाषण सुनने के लिए आए कार्यकर्ता खड़े रहे. बारिश में खड़े होकर सभी ने लालू प्रसाद और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भाषण सुना.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया बारिश होने लगा. बारिश शुरू होते ही कई लोग मैदान छोड़कर बाहर निकलने लगे. आयोजकों को ऐसा लगने लगा कि लालू प्रसाद के भाषण कर पूरा मैदान खाली हो जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लालू प्रसाद के भाषण शुरू होते ही जो लोग बारिश के कारण बाहर चले गए थे वे सभी लोग वापस लौटने लगे.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पटना के गांधी मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने हर साल दो लाख नौकरियां देने, सभी के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करने और हर परिवार को पक्का मकान देने का वादा किया था. खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा कि क्या अब तक जनता को ये सुविधाएं मिल पाई हैं?

पीएम मोदी झूठों के सरदार हैंमल्लिकार्जुन खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी झूठों के सरदार हैं. पटना को प्रधानमंत्री ने स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया था, लेकिन वास्तविक स्थिति सबके सामने है. उन्होंने पीएम पर आरोप कि नौकरी के अभाव के कारण पिछले तीन वर्षों में 25 हज़ार लोगों ने आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ एक चीज की गारंटी दे सकते हैं वो है धोखा देने का. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने जो वादे किए थे, उसे उन्हें पूरा किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी, आईटी और सीबीआई का इस्तेमाल डराने के लिए करती है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version