ऑपरेशन सिंदूर से लौटे जवान की हार्ट अटैक से मौत, चाचा के श्राद्ध में शामिल होने के लिए आए थे गांव

ऑपरेशन सिंदूर: वैशाली जिले के रहने वाले बीएसएफ के जवान राजू कुमा हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर का भी हिस्सा थे. शुक्रवार को उन्होंने घरवालों को बताया कि उनके सीने में तेज दर्द हो रहा है. इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

By Prashant Tiwari | May 24, 2025 6:11 PM
an image

ऑपरेशन सिंदूर: बिहार के वैशाली जिले में चाचा के श्राद्ध में शामिल होने के लिए बीएसएफ के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जवान हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर का भी हिस्सा थे. जवान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. 

17 मई को आए थे घर 

वैशाली जिले के बिदूपुर थाना क्षेत्र के साहदुल्लपुर चकफरीद मधुरापुर गांव के रहने वाले बीएसएफ के जवान राजू कुमार साल 2022 से ही जम्मू-कश्मीर में तैनात थे. उनके चाचा चंद्रदीप राय का पिछले दिनों निधन हो गया था. जिसके बाद राजू श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 17 मई को घर आए थे. इसी दौरान शुक्रवार को उन्हेंने घरवालों से सीने में तेज दर्द होने की बात कही. इसके बाद परिवार के लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां जहां प्राथमिक उपचार के दौरान राजू ने दम तोड़ दिया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बेटे के मौत से पिता को लगा सदमा 

ग्रामीणों ने बताया कि राजू परिवार के इकलौते बेटे थे. उनकी मां का देहांत बचपन में ही हो गया था. पिता ब्रजनंदन राय (55) बेटे जाने का गम भुला नहीं पा रहे हैं. पहले भाई की मौत हुई फिर बेटा छोड़कर चला गया. राजू की शादी लगभग 10 वर्ष पहले हुई थी और उनके दो बच्चे हैं. राजू के निधन की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, NDA की बैठक को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version