लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी बिना परेशानी के पास होगा वक्फ बिल, JDU के बड़े नेता का दावा 

वक्फ संशोधन बिल को लेकर मीडिया से बात करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि वक्फ बिल जैसे लोकसभा में बिना किसी समस्या के पास हुआ है. वैसे ही वह राज्यसभा में भी पास होगा. बिल के पास होने में किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी.

By Prashant Tiwari | April 3, 2025 6:59 PM
an image

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद राज्यसभा में गुरुवार को इस बिल पर चर्चा जारी है. इस दौरान बिहार की सत्ता पर काबिज जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने बड़ा दावा किया है. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए रंजन ने कहा कि बहुमत हमारे साथ है. इसलिए राज्यसभा में भी इस बिल का पास होना तय है.

गरीब मुसलमानों के लिए वरदान साबित होगा यह बिल : राजीव रंजन

गुरुवार को वक्फ संशोधन बिल को लेकर मीडिया से बात करते हुए रंजन ने कहा कि लोकसभा में वक्फ बिल पेश होने के दौरान जिस तरह से विपक्षी दलों के द्वारा विरोध किया गया. उसे साबित करने में विपक्षी दल असफल हुए. वह जिस तरह से बोल रहे थे, जिन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, ऐसा प्रतीत होता है कि वह सबकुछ रट कर आए थे. विपक्ष को यह समझना चाहिए कि यह बिल गरीब मुसलमानों के लिए, एक वरदान साबित होने वाला है. अल्लाह के नाम पर जो लोग वक्फ को संपत्ति दान करते हैं. उस दान का इस्तेमाल गरीब लोगों के लिए होना चाहिए. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नीतीश कुमार को कोई सेक्युलरिज्म नहीं सिखा सकता : JDU 

वक्फ बिल के पेश होने के बाद जेडीयू में भारी विरोध देखने को मिलेगा, आरजेडी के इस बयान पर राजीव रंजन ने कहा कि लोकसभा में हमारे 12 सांसद हैं और उन्होंने वक्फ बिल के समर्थन में मतदान किया. राज्यसभा में हमारे चार सांसद हैं. हम एनडीए के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं. आरजेडी को जवाब देते हुए जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार को कोई सेक्युलरिज्म नहीं सिखा सकता है. उनसे बढ़कर देश में कोई सेक्युलर नेता नहीं है. 

इसे भी पढ़ें : Waqf Bill : वक्फ बिल पास होते ही बागी हुए JDU के विधायक, बोले- कल सब नंगे हो गए

इसे भी पढ़ें : दिल्ली AIIMS में हुआ लालू यादव का ऑपरेशन, ICU से जनरल वार्ड में हुए शिफ्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version