अरुणाचल के बाद मणिपुर भी जेडीयू मुक्त के बयान पर भड़की JDU, जानें ललन सिंह ने BJP को लेकर क्या कहा ?
Bihar Politics अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ था, वह आपके गठबंधन धर्म के पालन के कारण हुआ था? और मणिपुर में एक बार फिर बीजेपी का नैतिक आचरण सबके सामने है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 11:11 AM
जेडीयू (JDU)के पांच विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi)ने कहा अरुणाचल के बाद मणिपुर भी जेडीयू मुक्त हो गया है. बहुत जल्द लालू यादव (Lalu Yadav) बिहार को भी जेडीयू मुक्त कर देंगे. सुशील मोदी के इस बायान पर जेडीयू ने पलटवार किया है.
आप इसी तरह अपने नेतृत्व को जद (यू.) को खत्म करने का दिवास्वप्न दिखाते रहिए। आपको कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा। आपको मेरी शुभकामनाएं। pic.twitter.com/1yVYa8NotF
जदयू प्रमुख ललन सिंह (Rajiv Ranjan (Lalan) Singh) ने अपने ट्वीट पर लिखा है “सुशील जी, आपको स्मरण कराना चाहते हैं कि अरुणाचल और मणिपुर दोनों जगह जदयू ने बीजेपी को हराकर सीटें जीती थीं. इसलिए जदयू से मुक्ति का दिवास्वप्न मत देखिए. अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ था, वह आपके गठबंधन धर्म के पालन के कारण हुआ था? और मणिपुर में एक बार फिर बीजेपी का नैतिक आचरण सबके सामने है. आपको तो याद होगा 2015 में प्रधानमंत्री जी ने 42 सभाएं कीं, तब जाकर 53 सीट ही जीत पाए थे. 2024 में देश जुमलेबाजों से मुक्त होगा. इंतजार कीजिए. आप इसी तरह अपने नेतृत्व को जदयू को खत्म करने का दिवास्वप्न दिखाते रहिए. आपको कुछ न कुछ जरूर मिल जाएगा. आपको मेरी शुभकामनाएं.”