जहानाबाद. शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार चोरी की घटना सामने आ रही है. मंगलवार को कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी स्थित दो घरों से नकद, आभूषण समेत लाखों के संपत्ति की चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में किनारी निवासी साधु सिंह के शिकायत पर स्थानीय थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सूचक की पत्नी पूर्व सरपंच भारती देवी ने बताया है कि घर के अंदर सभी परिवार सोए हुए थे. आधी रात बाद करीब तीन बजे नींद खुली, तो घर में कुछ गड़बड़ होने का आभास हुआ. इसके बाद वह बिछावन छोड़कर उठी और दरवाजा खोलने की कोशिश की, तो दरवाजा आगे से बंद पाया, जिसकी जानकारी अपने बेटे को दी. पुत्र ने मां से दरवाजा खोलने से पहले पड़ोसी को फोन कर जगाते हुए मामले से अवगत कराया व दरवाजा खोलने की बात कही. इसके बाद पड़ोसी ने अपना घर खोलकर बाहर निकलने की कोशिश की तो पाया कि उनका दरवाजा भी आगे से बंद पड़ा है. हो- हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे और दरवाजा खोला तो देखा कि घर के एक कमरे में रखे गोदरेज, ट्रैंक टूटा पड़ा है एवं पेटी, बक्सा, सूटकेस गायब है. महिला ने बताया है कि चोरों ने घर में रखें 15000 नकद, उनका एवं उनके बहू का सोने का आभूषण, हार, सिकड़ी, झुमका, मंगलसूत्र, ढोलना, मांगटीका करीब एक दर्जन चांदी का सिक्का, आधा दर्जन जोड़ी पायल समेत लाखों की संपत्ति गायब हैं. इधर पड़ोस के रहने वाले सुनील शर्मा के बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया है, जहां आभूषण समेत लाखों की संपत्ति चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि सुनील दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं, जिनके घर को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया है.
संबंधित खबर
और खबरें