जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल मोड़ के समीप संचालित एक निजी हॉस्पिटल के संचालक द्वारा कर्ज में लिए 90 हजार रुपये हड़प लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में घोसी थाना क्षेत्र के सोनवां गांव निवासी ऋषिकेश कुमार ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के सरणेशदत्त नगर में रहते हैं व पटना जिले के भगवानगंज थाना अंतर्गत बैदौली गांव निवासी गीता कुमारी जो वर्तमान निजी अस्पताल में रहती हैं. उन्होंने कर्ज के रूप में 2023 के मार्च महीने में 90 हजार लिया था एवं 10-15 दिन में पैसा लौटाने की बात कही थी. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि कर्ज के रूप में 50 हजार रुपये पे फोन के माध्यम से व 40 हजार रुपये नकद दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें