कुर्था . मतदाता पुनरीक्षण अभियान में मतदाताओं से खोजे जा रहे विभिन्न प्रकार के कागजातों को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने इसे पुरजोर विरोध करते हुए भारत सरकार पर देश के नागरिकों को नागरिकता समाप्त करने के आरोप लगाते हुए आगामी नौ जुलाई को बिहार बंद करने का आह्वान किया है. इस मौके पर कुर्था विधानसभा के राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक शिवबचन यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के इशारे पर भारत निर्वाचन आयोग तमाम प्रकार के अर्चन लगा रही है जिससे भारत के लोगों को नागरिकता समाप्त की जाए. इसी के उद्देश्य से लोगों से तमाम प्रकार के कागजात खोजे जा रहे हैं, जिसका महागठबंधन पुरजोर तरीके से विरोध करता है. उन्होंने कहा कि इसी मामले को लेकर आगामी 9 जुलाई को पूरा बिहार बंद रहेगा जिसमें विभिन्न जाति के लोग स्वेच्छा से इस बंद को समर्थन करेंगे. खास कर व्यावसायिक वर्ग के लोग इस बंद में अपना आम भागीदारी निभाएं, ताकि आने वाले दिनों में लोगों की नागरिकता समाप्त न हो.
संबंधित खबर
और खबरें