जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में फिर से हुआ हादसा, मंदिर की सीढ़ियों पर गिरकर महिला की मौत

Siddheshwar Nath Temple: बिहार के जहानाबाद में एक पहाड़ी पर स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में फिर से एक हादसा हो गया. मंदिर का पहाड़ चढ़ने के दौरान एक महिला की सीढ़ी में गिरने से मौत हो गई.

By Puspraj Singh | August 18, 2024 3:28 PM
an image

Siddheshwar Nath Temple: बिहार के जहानाबाद में एक पहाड़ी पर स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में फिर से एक हादसा हो गया. मंदिर का पहाड़ चढ़ने के दौरान एक महिला की सीढ़ी में गिरने से मौत हो गई.घटना में मरने वाली महिला की नाम आशा देवी बताया जा रहा है. यह महिला नालंदा के थाना खुदागंज के केवई की रहने वाली है.जानकारी के अनुसार महिला रविवार की सुबह पातालगंगा के रास्ते पहाड़ी पर चढ़ रही थी. उसी दौरान सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जाने वाली सीढ़ी पर गिरने से महिला की मौत हो गई.

महिला की हालत को गंभीर देखकर किया गया था रेफर,रास्ते में हुई मौत

एक अन्य श्रद्धालु ने बताया कि बराबर पहाड़ी पर महिला ने पहले स्नान किया . उसके बाद सीढ़ी चढ़ते समय वह गिर गई. चिकित्सक ने देखा और कहा महिला की हालत काफी गंभीर है. आक्सीजन लगाकर महिला को एम्बुलेंस से मगदूमपुर भेजा गया. महिला की जांच के बाद उन्हें गया रेफर कर दिया गया. गया में डॉक्टर्स की हड़ताल के कारण महिला का इलाज गया में नही हो सका. गया से जहानाबाद ले जाते समय रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें Bihar Stampede News: जहानाबाद के सिद्धेश्वरनाथ में हादसा, अब तक सात श्रद्धालुओं की मौत

पिछले हादसे में हुई थी 8 श्रद्धालुओं की चली गई थी जान

जानकारी के लिए आपको बता दें अभी हाल ही में कुछ दिन पहले सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ हुई थी. जिसमे 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. और 26 लोग घायल हो गए थे. इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया था. घटना के बाद राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे का भी ऐलान किया था. बाद में घटना को लेकर यह बात सामने आई थी कि वहां फूल बेचने वालों के साथ कावरियों का विवाद हो हुआ था. जिसके कारण वहां भगदड़ मच गई थी. घटना को लेकर प्रशासनिक चूक की भी बात सामने आ रही थी.

यह भी पढ़ें 750 करोड़ के प्रोजेक्ट से चमकेगा राजगीर, बनेगा अंतरराष्ट्रीय खेल पुस्तकालय, नीतीश कुमार ने दी सौगात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version