करपी. करपी थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने एक घंटे में चोरी के मामले का उद्भेदन करते हुए मारुति वैन बरामद कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के जोन्हा गांव निवासी बैजू कुमार की मारुति वैन निजी विद्यालय में चलती थी. शनिवार को मध्य रात्रि के बाद गाड़ी को चोरों ने गायब कर दिया. इसकी सूचना रविवार को करपी थाना में 7 बजे सुबह मिली. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद थानाध्यक्ष ने वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज के बाद पता चला कि गाड़ी की चोरी करके इसे भेलावर थाना अंतर्गत धर्मपुर गांव में रखा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम धर्मपुर पहुंची, जहां पुलिस को देखते ही गाड़ी चोरी में शामिल आरोपी फरार हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें