मुजफ्फरपुर: लोको पायलट की पत्नी गयी थी मायके, बंद घर से छह लाख की ज्वेलरी हो गयी चोरी

मुजफ्फरपुर: जिले के दीवान रोड के रहने वाले लोको पायलट जीवछ कुमार के घर को चोरों ने मंगलवार को अपना निशाना बनाया. लोको पायलट की पत्नी ने बताया कि चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर सोने व चांदी का छह लाख की ज्वेलरी व पांच हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया.

By Prashant Tiwari | June 18, 2025 7:59 PM
an image

मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के दीवान रोड कमला प्रसाद लेन निवासी लोको पायलट जीवछ कुमार के बंद घर से चोरों ने छह लाख की संपत्ति चोरी कर ली है. घटना के समय उनकी पत्नी विनिता कुमारी घर को बंद करके छपरा मायके गयी थी. चोरों ने घर के मेन गेट से लेकर फर्स्ट फ्लोर तक चार ताला काट कर वारदात को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थानेदार शरत कुमार व दरोगा मोहन कुमार मौके पर पहुंचे. चोरों का सुराग लगाने को लेकर मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरा को पुलिस खंगाल रही है.

सास ने दी चोरी की जानकारी 

पुलिस को दिये जानकारी में विनिता कुमारी ने बताया कि उसका पति जीवछ कुमार लोको पायलट है. वह नौकरी पर है. तीन दिन पहले अपने घर में ताला लगाकर बच्चों के साथ छपरा मायके गए थे. उनकी सास घर के बगल के मकान में रहती है. वह बुधवार की सुबह जब फ्लैट देखने आयी तो देखी कि मेन गेट समेत फर्स्ट फ्लोर के फ्लैट के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी विनिता को दी. जिसके बाद विनिता घर पहुंची तो देखा कि कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा है. चोर गोदरेज व अलमारी को तोड़कर उसमें रखा सोने व चांदी का छह लाख की ज्वेलरी व पांच हजार नकदी चोरी कर लिया है. नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है. पुलिस हिस्ट्रीशीटर चोरों की कुंडली खंगाल रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: एयरपोर्ट की तरह बन रहा बिहार का ये रेलवे स्टेशन, लगेंगे तीन एस्केलेटर 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version