विनय कुमार सिंह, मदनपुर. मदनपुर प्रखंड का नक्सलग्रस्त चाल्हो जोन स्थित पिरवा गांव जहां एक समय में लाल आतंक का साया था. वहां बदलते समय के साथ-साथ इलाके की तस्वीर भी बदली है. जहां कभी युवक हथियार पकड़ते थे. वहां अब स्मार्ट क्लास से उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने भविष्य को संवार रहे हैं. इस इलाके की युवतियां भी अब युवकों से पीछे नहीं है. लड़कियां भी अपने घरों से निकल कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं. पिरवा मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर 2012 में उच्च माध्यमिक विद्यालय कर दिया गया था. तभी से विद्यालय में एक शिक्षक की नियुक्ति है. इनके भरोसे ही स्कूल का संचालन किया जा रहा था. लेकिन, जब से बिहार सरकार की उन्नयन बिहार योजना का क्रियान्वयन हुआ है. स्थिति बदली है स्कूल के छात्र पूरी लगन के साथ स्मार्ट क्लास से अपने सभी विषयों की समस्या का समाधान प्राप्त कर रहे हैं. दो दशक पहले बच्चे पढ़ने के बजाय हथियार चलाना सीखते थे.
संबंधित खबर
और खबरें