बक्सर से गंगाजल लेकर आये कांवरियों ने किया जलाभिषेक प्रतिनिधि, कुदरा. प्रखंड क्षेत्र की सलथुआ पंचायत के डंगरी गांव के शिव मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी को अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. वहीं कावरियों ने बक्सर से गंगाजल लाकर शिवालय में जलाभिषेक किया. कांवरियों में बच्चे, नौजवान, महिला भी कांवर लेकर बक्सर से गंगाजल यात्रा में शामिल रहे. जलाभिषेक के बाद शिवालय में अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. अखंड हरिकीर्तन में ग्रामीण इलाके के लोकगीत कलाकारों ने गायन- बजान किया. इस अवसर पर हर हर महादेव के जयकारे व भक्ति भजन से पूरा इलाका भक्तिभाव में डूब गया. 24 घंटे के अखंड हरि कीर्तन की समाप्ति मंगलवार को होगी. कीर्तन पूर्णाहुति के बाद क्षेत्रवासियों को प्रसाद वितरण किया जायेगा. इस दौरान सलथुआ के पंचायत समिति सदस्य कन्हैया राय ने अंग वस्त्र देकर सभी कलाकारों को सम्मानित किया. मौके पर शिवालय कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य बनारसी राय, अजय राय, पारस सिह, मिथलेस राय, रामा शंकर राय, बिजय तिवारी, अनिल तिवारी, शिवाधार शर्मा, महेन्दर साह, मुना सिह, शिवमंगल पाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें