Kaimur News : खरवार जनजाति के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने का उठा मुद्दा

समाहरणालय स्थित मां मुंडेश्वरी सभागार मे गुरुवार को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार व सदस्य राजू कुमार ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

By PRABHANJAY KUMAR | June 5, 2025 7:32 PM
an image

भभुआ नगर. समाहरणालय स्थित मां मुंडेश्वरी सभागार मे गुरुवार को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार व सदस्य राजू कुमार ने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान अध्यक्ष ने अनुसूचित जनजाति के लाभुकों की बंदोबस्त भूमि से बेदखली, ऑपरेशन दखल दिहानी, 49 जीबीटी एक्ट, भूमि विवाद, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति ( अत्याचार निवारण) अधिनियम के कार्यान्वयन, सामुदायिक भवन व पुस्तकालय की स्थापना, वनाधिकार अधिनियम के अधीन भूमि के पर्चा का वितरण सहित अधौरा प्रखंड में सिंचाई के लिए चेक डैम का निर्माण कराने सहित कई बिंदुओं पर समीक्षा की. समीक्षा बैठक के दौरान जिला प्रशासन ने आयोग को मोहनिया, दुर्गावती, रामपुर व अन्य प्रखंडों में खरवार जनजाति के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के मुद्दा से अवगत कराया. बैठक के दौरान आयोग के अध्यक्ष ने जिले का अधिकारियों से कहा कि जिले में चेरो जनजाति की संख्या के अलावा अन्य जनजातियों की संख्या कितनी है, इसे उपलब्ध कराया जाये. बैठक के दौरान शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गयी. इस दौरान अपर समाहर्ता ओमप्रकाश मंडल, उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी अश्वनी चौबे, जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version