कमल हासन और गोविंदा के बाद अब ये अभिनेता भोजपुरी फिल्म में निभाएंगे चाची 420 का किरदार, फिल्म की शूटिंग शुरु
Bhojpuri News: कमल हासन की फिल्म चाची 420 को पूरे देशभर में दर्शकों का प्यार मिला था. अब यह फिल्म भोजपुरी में बनने जा रही है. इस कहानी को तमिल भाषा की फिल्म में दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस विषय पर बनी फिल्म अववई शनमुगी अमेरिका की फिल्म मिसेज डाउटफायर पर आधारित थी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2023 10:33 AM
Bhojpuri News:कमल हासन की फिल्म चाची 420 को पूरे देशभर में दर्शकों का प्यार मिला था. अब यह फिल्म भोजपुरी में बनने जा रही है. इस कहानी को तमिल भाषा की फिल्म में दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस विषय पर बनी फिल्म अववई शनमुगी अमेरिका की फिल्म मिसेज डाउटफायर पर आधारित थी. आपको बता दें कि ठीक ऐसी ही फिल्म पर बॉलीवुड फिल्म में सुपरस्टार गोविंदा भी काम कर चुके है. इनके बाद अब इस विषय पर गुजरात के आणंद जिले में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग हो रही है. इसमें चाची 420 की भूमिका में भोजपुरी के स्टार यश कुमार मिश्रा नजर आने वाले है. दरअसल, यश कुमार मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आने वाली फिल्म में अपने किरदार की कुछ तस्वीरें शेयर की है. इसके बाद वह चर्चा का विषय बन गए है.
दर्शकों का मिल रहा प्यार
उन्होंने इस पोस्ट के साथ लिखा है कि ‘मिलिये हमारी फिल्म “चाची नंबर 1” की चाची यश कुमार से… यानी मुझसे….’ इसके बाद उनके इस पोस्ट को हजारों लोगों ने लाइक किया है. उनके प्रशंसक जमकर उनकी तारीफ भा कर रहे है. इस पोस्ट को देखकर सभी को ‘आंटी नंबर वन’ गोविंदा की याद आ रही है. साथ ही ‘चाची 420’ कमल हासन की भा याद आ रही है. यश कुमार साड़ी, बिंदी, गजरा, मेकअप, लिपस्टिक और चुड़ी में बेहद हॉट भी लग रहे है.
वहीं, यश के अनुसार इस विषय पर जितनी भी फिल्म बन चुकी है, भोजपुरी की यह फिल्म उन सभी से अलग है. बता दें कि फिल्म चाची 420 के निर्माता और निर्देशक दोनों कमल हासन ही थे. इनके अलावा फिल्म में अमरीश पूरी, तब्बू, ओम पूरी, परेश रावल, जॉनी लीवर भी फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आए थे.