108 एसएचजी के बीच 1.80 करोड़ जीविका को दिया चेक

108 एसएचजी के बीच 1.80 करोड़ जीविका को दिया चेक

By RAJKISHOR K | July 16, 2025 7:26 PM
an image

फलका प्रखंड मुख्यालय स्थित सहमती जीविका सीएलएफ कार्यलय सभागार में प्रखंड स्तरीय क्रेडिट कैंप का आयोजन बुधवार को किया गया. आयोजित क्रेडिट कैंप का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी सौरभ, प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रीति कुमारी, संकुल संघ के पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. बीडीओ ने सभी बैंक को इसमें सहयोग करने की अपील की. महिलाओं को संबोधित करते हुए ऋण को जरूरत के अनुसार लेने तथा समय पर रिपेयमेंट करने के महत्व को बताया. कैंप में 21 सदस्य के बीच कुल 14 लाख रूपये इंडिविजुअल फाइनेंसिंग के तहत और 108 एसएच के बीच एक करोड़ 80 लाख 8 हज़ार रूपये समूह के माध्यम से जीविका दीदी को डेमो चेक के माध्यम से प्रदान किया. इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा विस्तृत रूप से इंडिविजुअल लोन के प्रकिया के बारे में विस्तार से बताया. इस आयोजन में सभी बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ सभी सामुदायिक समन्वयक भी उपस्थित थे. जीविका की तरफ से सभी लाभुक जीविका दीदी, बैंक सखी, सीएफ, एमबी के और बैंक मित्रा उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version