पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम चरण में हुए 224 नामांकन

पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रथम चरण में हुए 224 नामांकन

By RAJKISHOR K | July 17, 2025 8:11 PM
an image

– संस्थान गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पित: डॉ रवि कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में संचालित 14 से 17 जुलाई तक डिप्लोमा प्रथम वर्ष में पांच पाठ्यक्रमों में प्रथम चरण का नामांकन प्रक्रिया सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया. नामांकन अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कुल 378 सीटों में से अब तक 224 विद्यार्थियों का दाखिला हो गया है. 154 सीटें अभी भी रिक्त हैं. सिविल इंजीनियरिंग में 86 विद्यार्थियों, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग 33 विद्यार्थियों, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 45 विद्यार्थियों, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 22 ,मैकेनिकल इंजीनियरिंग 38 विद्यार्थियों ने नामांकन कराने में सफल रहे हैं. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को एक सरल, सहज और स्वागतपूर्ण नामांकन अनुभव प्रदान करना है. संस्थान गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पित है. कैंपस में नए सपनों और उज्ज्वल चेहरों की चहल-पहल से नई ऊर्जा का संचार हुआ है. बिहार के कोने-कोने से आए विद्यार्थी अब अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. नामांकन प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने में संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. दस्तावेज़ सत्यापन में ई पीके मंडल, ई अभिषेक कुमार, ई अभिषेक मानकर, ई सुजीत, ई जियाउर, ई अमित, ई राहुल, ई हिमांशु, डॉ मृदुला, ई नोमान, ई राजीव, ई चंदन, ई गार्गी, ई अंजली, गजानंद अधिकारियों का विशेष योगदान रहा. अनुशासन व्यवस्था की जिम्मेदारी में डॉ सज्जाद, डॉ नित्यानंद की प्रमुख भूमिका रही. लेखा-जोखा एवं वित्तीय प्रक्रिया में ई हैप्पी, डॉ राणा, रंजू, बृजेंद्र का अहम योगदान रहा. सहायक कर्मचारियों में अजय, किसलय, मासूम सुजीत, कुंदन, हर्ष, ई सत्यम, ई सूरज, ई प्रशांत, ई मनीष, अशोक, मनोरमा, मोनू, सूरज, शुभम, अनुज, बुध करण, अमित, सुमंत और रौशन का विशेष योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version