कटिहार बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में मध निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को ले आरपीएफ एवं उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को मालदा-कटिहार पैसेंजर ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाकर एक शराब तस्कर को 31 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. आरपीएफ निरीक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आरपीएफ व उत्पाद बाल की टीम ने मालदा-कटिहार पैसेंजर ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाया. विकलांग कोच के शौचालय में छापेमारी दल ने लावारिस स्थिति में रखा बैग देखा. जब बैग की तलाशी ली गई तो उससे 31.500 लीटर विदेशी शराब लावारिस स्थिति में बरामद किया. उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि बरा मद शराब को लेकर उत्पाद थाना में कांड दर्ज कर उत्पाद पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें