कटिहार कटिहार रेल मंडल ने अपने रेलकर्मियों को सम्मानित कर एक मिसाल पेश करते हुए रेलवे की सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 47 रेलकर्मियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. रेलवे में बेहतर कार्य करने वाले कर्मी को सम्मानित करने को लेकर बीआईपी रेस्ट हाउस में सम्मान समारोह को आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए डीआरएम सुरेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया मौके पर एडीआरएम सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे. डीआरएम ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि रेलकर्मी सिर्फ ड्यूटी नहीं निभाते, वो हर हाल में ‘देश सेवा’ की भावना के साथ काम करते हैं. चाहे बारिश हो या तूफान, त्योहार हो या आपात स्थिति ये रेल कर्मी हर वक्त यात्रियों की सेवा में डटे रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इनलोगों को निजी जीवन में कई बार बड़ी कुर्बानियां भी देनी पड़ती हैं. समारोह का मकसद था. उन जांबाज कर्मियों को मंच पर लाकर उनका हौसला बढ़ाना. ताकि वो भविष्य में भी उसी जोश और ऊर्जा के साथ काम करते रहे. कटिहार मंडल में यह आयोजन न सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम था. बल्कि ये एक जश्न था मेहनत, समर्पण का. इसके पश्चात डीआरएम सहित अन्य रेलवे अधिकारी ने रेल कर्मियों को सम्मानित किया. रेल मंडल ने यह भी संदेश दे दिया कि मेहनत करने वालों को सम्मान मिलता ही है.
संबंधित खबर
और खबरें