कटिहार में 47 रेल कर्मियों को मिला सम्मान

कटिहार में 47 रेल कर्मियों को मिला सम्मान

By RAJKISHOR K | July 17, 2025 7:57 PM
an image

कटिहार कटिहार रेल मंडल ने अपने रेलकर्मियों को सम्मानित कर एक मिसाल पेश करते हुए रेलवे की सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 47 रेलकर्मियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. रेलवे में बेहतर कार्य करने वाले कर्मी को सम्मानित करने को लेकर बीआईपी रेस्ट हाउस में सम्मान समारोह को आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए डीआरएम सुरेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया मौके पर एडीआरएम सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे. डीआरएम ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि रेलकर्मी सिर्फ ड्यूटी नहीं निभाते, वो हर हाल में ‘देश सेवा’ की भावना के साथ काम करते हैं. चाहे बारिश हो या तूफान, त्योहार हो या आपात स्थिति ये रेल कर्मी हर वक्त यात्रियों की सेवा में डटे रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इनलोगों को निजी जीवन में कई बार बड़ी कुर्बानियां भी देनी पड़ती हैं. समारोह का मकसद था. उन जांबाज कर्मियों को मंच पर लाकर उनका हौसला बढ़ाना. ताकि वो भविष्य में भी उसी जोश और ऊर्जा के साथ काम करते रहे. कटिहार मंडल में यह आयोजन न सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम था. बल्कि ये एक जश्न था मेहनत, समर्पण का. इसके पश्चात डीआरएम सहित अन्य रेलवे अधिकारी ने रेल कर्मियों को सम्मानित किया. रेल मंडल ने यह भी संदेश दे दिया कि मेहनत करने वालों को सम्मान मिलता ही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version