डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र के डंडखोरा पंचायत अंतर्गत रतनपुर के समीप बंगाली टोला सड़क के किनारे एक बिजली पोल ऊपरी भाग क्रैक होकर झुक गया है. यह कभी भी टूट कर नीचे गिर सकता है. इस बिजली पोल से 11000 वोल्ट का बिजली का प्रवाह हो रहा है. यह सड़क के किनारे बिजली का पोल लगा हुआ है. टूट जाने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है. यह सड़क से लोगों की काफी आवाजाही होती है. स्थानीय दुर्गा स्थान के युवा विपिन कुमार, तपस कुमार, आशीष कुमार, विकास कुमार, सचिन कुमार, रवि कुमार व विशाल कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. विभाग को ग्रामीणों द्वारा इसका सूचना दिया गया है. लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. युवाओं ने जिला पदाधिकारी से जल्द से जल्द बिजली पोल को दुरुस्त करने या बदलने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें