हसनगंज प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत स्थित हरिपुर महमदिया गांव में शुक्रवार को बूढ़ी माता की पूजा अर्चना को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार, शंकर लाल साह ने बताया कि बूढ़ी माता भगवती की पूजा अर्चना को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा हरिपुर महमदिया गांव से चलकर कालसर पोखर टोल में जल भरकर पुनः हरिपुर महमदिया गांव पूजा स्थल पहुंचकर समाप्त हुई. शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर मां भगवती के जयकारा के साथ चल रही थी. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि गौतम कुमार ने बताया कि यह पूजा की परंपरा पूर्वजों से चली आ रही है. जिस परंपरा को आज भी कायम रखते हुए बड़े विधि विधान से मां भगवती की पूजा की गयी. मां भगवती से पूरे गांव सहित क्षेत्रों की सुख-समृद्धि की कामना की गयी. शोभायात्रा को लेकर पूरे गांव का माहौल भक्ति में बना रहा. बताया गांव में सुख समृद्धि बनी रहे. जिसको लेकर कलश शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा दौरान मां भगवती की जयकारा से पुरा क्षेत्र गुंजायमान रहा. गौतम कुमार, मिथिलेश रजक, राजू साह, शंकर साह, विकास साह, अनिल साह, गिरी रजक, दीपक साह, बिना देवी, सोनी देवी, गरीब लाल भगत, लखन यादव सहित सैकड़ो की संख्या में युवतियां, महिलाएं व आयोजनकर्ताआदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें