– पंकजेश कुमार को बनाया गया संगठन का अध्यक्ष कटिहार शहर के मिरचाईबाड़ी स्थित जायसवाल सवर्गीय समाज के संगठन प्रभारी अशोक कुमार चौधरी के आवास पर एक बैठक हुई. बैठक में उपस्थित समाज के अहम लोगों ने कई अहम फैसले लिये. इस दौरान संगठन का भी विस्तार किया गया. अशोक चौधरी ने बताया कि पंकजेश कुमार चौधरी को अध्यक्ष, कुमार रवि को सचिव, राज भगत को कोषाध्यक्ष बनाया गया. उन्होंने बताया कि संगठन विस्तार के बाद हरेक मंडल में संगठन को और मजबूत किया जायेगा. इस दौरान निर्णय लिया गया कि इस समाज के विकास के लिए अंतिम परिवार के लिए तैयार रहना पड़ेगा. सघन अभियान चलाकर वोटर लिस्ट में समाज के लोगों को जोड़ा जायेगा. जुलाई -अगस्त माह में भगवान सहशत्रुआर्जुन एवं भगवान बलभद्र जयन्ती मनाने को लेकर विशाल समारोह एवं आमसभा जुटने को लेकर सघन अभियान चलाया जायेगा. जाति जनगणना को सभी परिवारों तक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. ताकि कोई छूटे नहीं, जाति गणना में कलवार अवश्य लिखे. साथ ही जाति उपवर्ग जैसे जायसवाल, बयाहूत कलाल कलार, कलचुरी, ऐरकी जैसर अन्य उपवर्गो को भी जोड़कर अपना भविष्य सुरक्षित रखने में इस अभियस से जुड़ने की अपील की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें