मनिहारी सावन में कांवरियों को सेवा देने को लेकर संस्था नई किरण की कार्यालय में बैठक हुई. सावन के अंतिम सप्ताह में काफी संख्या में कांवरिया मनिहारी गंगा घाट आते हैं. स्वयं सेवी संस्था नई किरण सावन में कांवरियों के लिए मनिहारी में सेवा शिविर का आयोजन करेगी. सावन माह में कांवरियों को सुविधा प्रदान करने को लेकर एक बैठक कार्यालय में हुई. सचिव मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि सावन पूर्णिमा को लेकर मनिहारी गंगा तट आने वाले कांवरियों के लिए सेवा शिविर के क्रांति चौक पर आयोजन किया जायेगा. सेवा शिविर में निशुल्क भोजन के साथ -साथ निंबु पानी, शरबत आदि की व्यवस्था कांवरियों के लिए की जाएगी. छह अगस्त से सावन पूर्णिमा तक सेवा शिविर लगेगा. सुंदरम कुमार, किरण देवी संगीता देवी, सीता देवी, पवन गुप्ता, दशरथ गुप्ता, सुभाष कुमार गुप्ता, सोनू कुमार, अनीश कुमार, सुजीत गुप्ता आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें