देवीपुर समपार ढाला के पास ट्रेन से कटकर महिला की मौत

देवीपुर समपार ढाला के पास ट्रेन से कटकर महिला की मौत

By RAJKISHOR K | July 18, 2025 6:53 PM
an image

देवीपुर समपार ढाला के पास ट्रेन से कटकर महिला की मौत फोटो 11 कैप्सन – रेलवे ट्रेक पर शव देखते लोग कुरसेला कटिहार- बरौनी रेलखंड के देवीपुर रेल समपार ढाला के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आकर महिला की कटकर मौत हो गयी. महिला के ट्रेन से कटने की खबर से आसपास के गांव में खलबली मच गयी. महिला का शरीर कट कर कई भागों में विभक्त होकर ट्रैक पर लगभग सौ मीटर बिखरा पड़ा था. कटिहार- समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन से महिला की कट कर मौत हो गयी. थाना पुलिस ने घटना की सूचना पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में कटिहार भेज दिया. मृत महिला की पहचान पिंकी देवी (28) पिता शलैन्द्र मंडल, चकलामौला नगर निवासी के रूप में की गयी है. महिला का ससुराल दियारा चांदपुर बताया गया है. ससुराल से आकर महिला कुछ दिनों से पिता के घर में रह रही थी. चर्चा है कि महिला ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम बाद पुलिस ने महिला का शव उसके परिवार को सौंप दिया. ट्रेन की चपेट में आकर महिला की किस परिस्थिति में मौत हुयी है. यह पुलिस जांच का विषय है. जानकारी में महिला मंद बुद्धि का बताया जा रही है. आशंका प्रकट किया जा रहा है कि महिला ने ससुराल व माइका के मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन के आगे आकर जान देने का निर्णय लिया होगा. कटरिया से बखरी के बीच बढ़ रही है रेल ट्रैक पर मौत की घटनाएं कटिहार- बरौनी रेलखंड के कुरसेला बखरी के बीच पिछले वर्ष से लेकर अबतक ट्रेन की चपेट में आकर दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. रेल ट्रैक पर हादसा का शिकार होने वाले में महिला पुरुष शामिल हैं. जानकारी अनुसार इनमें कुछ ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या किया. जबकि कई ट्रेक और स्टेशन पर ट्रेन हादसे के शिकार हुये है. घटनाओं में बीते 31 मार्च 2024 को कटरिया गांव के समीप किशोरी का ट्रैक पर शव पाया गया था. कोसी रेल ब्रिज के नीचे 9 अप्रैल 2024 को किशोरी का क्षत विक्षत अवस्था में शव पाया गया था. इसी तरह कोसी रेल ब्रिज के नीचे इसी वर्ष 25 अप्रैल को एक युवक व मंदवृद्वि का क्षत विक्षत अवस्था में शव पाया गया था. इसी साल 7 जून को मजदिया रेल समपार ढाला के समीप पोठिया के एक युवक का ट्रेन से गिर कर कट कर मौत हो गयी थी. समेली हाल्ट के समीप 28 अगस्त को ट्रैक के समीप क्षत विक्षत अवस्था में अधेड़ का शव पाया गया था. कुरसेला रेल स्टेशन पर 28 दिसम्बर को ट्रेन से कट कर वृद्व की मौत हो गयी थी. वर्ष 2025 के शुरुआत में 12 फरवरी को बखरी रेल स्टेशन के समीप ट्रेन के चपेट में आकर दो की मौत हो गयी थी. कुरसेला रेल स्टेशन के आउटर सिंगनल के समीप 23 मार्च को तीनघरिया गांव के एक युवक की ट्रेन के चपेट में आकर मौत हो गयी थी. कोसी रेल ब्रिज के नीचे 10 मई को अधेड़ सिर कटा शव पाया गया था. बीते 15 जुलाई को तीनघरिया गांव के किशोरी की कुरसेला रेल स्टेशन के पूर्वी आउटर सिंगनल के ट्रेन से कट कर मौत हो गयी थी. ट्रेन से कट कर मौत के सिलसिले में शुक्रवार को समेली चकला मौला नगर के महिला की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. इन घटनाओं के अलावा ट्रेन से कटने की कई घटनाएं घटित हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version