गाय चरने के विवाद में युवक को पीट कर किया घायल

गाय चरने के विवाद में युवक को पीट कर किया घायल

By RAJKISHOR K | July 18, 2025 7:13 PM
feature

कटिहार कदवा थाना क्षेत्र के गठौरा गांव में खेत में चारा खा रही गाय को बांधे जाने पर गाय मालिक ने सहयोगियों की सहायता से युवक को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. पीएचसी से रेफर उपरांत सदर अस्पताल में भर्ती कराया. शुक्रवार को इलाजरत हसनेन रजा के पिता ने बताया कि उसका बेटा खेत में लगे धान के फसल की निगरानी करने गया था. गाय फसल बर्बाद कर रही है. गाय को पकड़ कर उसने खेत के किनारे बांध दिया. ताकि नुकसान का हर्जाना लिया जा सके. इसी बात से नाराज़ होकर गाय मालिक अनीस अपने परिजनों के साथ पहले घर आकर गाली-गलौज करते हुए गाय को ले गया. उसके पश्चात गांव में पंचायत बिठाकर उसपर ही आरोप लगाया कि उसके बेटे ने गाय को मारा है. पंचायत में जुर्माना लगाया. पीड़ित परिवार ने भारी दबाव में आकर जुर्माना राशि अदा की. पंचायत के बाद अनीस अपने परिवार और अन्य साथियों के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और वहां मारपीट शुरू कर दी. जिसमें हसनेन घायल हो गया. बीच-बचाव में जुबेर आलम और उनकी पत्नी भी घायल हो गयी. घटना के बाद जुबेर आलम ने 19 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कटिहार न्यूज़ (Katihar News) , कटिहार हिंदी समाचार (Katihar News in Hindi), ताज़ा कटिहार समाचार (Latest Katihar Samachar), कटिहार पॉलिटिक्स न्यूज़ (Katihar Politics News), कटिहार एजुकेशन न्यूज़ (Katihar Education News), कटिहार मौसम न्यूज़ (Katihar Weather News) और कटिहार क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version