हसनगंज हरिहरपुर गांव से रौतारा पुलिस ने चोरी मामले में फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. पुलिस ने गिरफ्तार एनबीडब्ल्यू वारंटी को गुरुवार की दोपहर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि विकास महलदार पिता नारायण महलदार साकिन हरिहरपुर थाना रौतारा जो चोरी के पूर्व कांड मामले में न्यायालय से फरार चल रहे थे. वारंटी को उनके घर हरिहरपुर गांव से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार वारंटी को विधिवत कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाया गया. बताया कोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था स्थापित करने को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है. पुलिस बल आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें