कटिहार हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपित को रोशना थाना पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच जून को आपसी विवाद को लेकर रघुनाथ यादव व सागर यादव में विवाद हो गया था. जिसमें गोली फायरिंग हुई थी. इस संदर्भ में सागर यादव ने रोशना थाना में रघुनाथ यादव सहित 10 लोगों के विरुद्ध हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. उक्त रोशना थाना कांड संख्या 48/25 धारा 126(2)/115(2)/109बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर रोशना थाना पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर राजेश यादव पिता गणेश यादव बाबूपुर थाना रोशना जिला कटिहार को गिरफ्तार कर गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें