कटिहार नगर थाना पुलिस ने कांड के आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके घर से एक देसी कट्टा बरामद किया है. नगर थाना कांड संख्या 562/25 दिनांक 06/06/2025 धारा 69/64/352/303(2)/61(बी)/3(5) भीएनएस 2023 और 67 आईटी एक्ट के वांछित अभियुक्त अली शेख पिता जहांगीर मिरचार्ईबाड़ी के घर में छापामारी किया. इस दौरान पुलिस ने तलाशी के क्रम में एक देशी कट्टा के साथ उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें